बंगलुरु : टिकट न मिलने से नाराज चल रहे कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावडी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। भाजपा उम्मीदवारों की सूची में उनका नाम नहीं रहने के कारण उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया था।
भाजपा छोड़ने के बाद उन्होंने कर्नाटक के कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगने लगी थीं। उन्होंने कांग्रेस महासचिव और पार्टी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला से भी मुलाकात की थी।
इस मुलाकात के बाद डीके शिवकुमार ने कहा था कि मेरी लक्ष्मण सावडी के साथ लंबी बैठक हुई है। वे भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी में आ रहे हैं। कोई शर्त नहीं है। वे बहुत वरिष्ठ नेता हैं। उन्हें लगता है कि उन्हें भाजपा में अपमानित किया गया है। और ऐसे नेता को कांग्रेस पार्टी में लेना हमारा कर्तव्य है।
वहीं सिद्धारमैया ने सावडी के कांग्रेस में शामिल होने के बाबत कहा कि सावडी ने एक ही शर्त रखी है कि उनके साथ उचित व्यवहार हो। सावडी को अथानी का टिकट दिया जायेगा। वे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे और मुझे यकीन है कि वे चुनाव जीत कर आयेंगे।
लक्ष्मण को अथानी सीट से टिकट मिलने की उम्मीद थी कि लेकिन सूची में उनका नाम नहीं था। लक्ष्मण ने भाजपा छोड़ने पर कहा कि मैं उन लोगों में से नहीं जो कटोरा लेकर मांगते रहें। मैं खुद का सम्मान करनेवाला राजनेता हूं। मैं किसी के दबाव में यह सब नहीं कर रहा हूं।