देवदूत बन 16 लोगों की बचाई जान
हैदराबाद। हैदराबाद में एक सब इंस्पेक्टर की बहादुरी के चलते 16 लोगों की जान बच गई। पूरा मामला टीएसपीएससी के पेपर लीक से जुड़ा है। इसके विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ता प्रगति भवन पर धरना दे रहे थे। इन पर काबू पाने के लिए सभी को हिरासत में लेकर सैफाबाद पुलिस स्टेशन लाया जा रहा था।
तभी अचानक ड्राइवर ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया। जिसके बाद पुलिस वैन में सवार सब इंस्पेक्टर ने चलती गाड़ी से ही छलांग लगा दी और सभी को सुरक्षित बचा लिया। बंजारा हिल्स के सब इंस्पेक्टर एस करुणाकर रेड्डी के हौसले को सभी सलाम कर रहे हैं।
मिर्गी का दौरा पड़ने से बेहोश हुआ ड्राइवर
पुलिस वैन में खैरताबाद फ्लाईओवर के रास्ते से 16 प्रदर्शनकारियों को सैफाबाद पुलिस स्टेशन लाया जा रहा था। फ्लाईओवर पार करने के कुछ ही देर बाद, वैन चला रहे 58 साल के होमगार्ड रमेश को मिर्गी का दौरा पड़ गया। जिससे वह बेहोश हो गया। “वैन डिवाइडर को टक्कर मारने के बाद लहराते हुए आगे बढ़ने लगी।
सब इंस्पेक्टर एस करुणाकर रेड्डी तीन कांस्टेबल्स और प्रदर्शनकारियों के साथ वैन में पीछे ही बैठे थे। उन्होने ड्राइवर के बेहोश होने के बाद चलती वैन से ही छलांग लगा दी। इतना ही नहीं एस करुणाकर रेड्डी वैन के बराबर ही दौड़े और चलती गाड़ी में ही ड्राइवर का दरवाजा खोल दिया। इसके बाद उन्होंने स्टीयरिंग को बायीं ओर मोड़ते हुए अपने हाथ से ब्रेक दबा दिया।
फिर वैन धीरे-धीरे बाईं ओर मुड़ी और सड़क के किनारे फ्लॉवर पॉट में जा घुसी और रुक गई। करुणाकर रेड्डी ने कहा कि हमने रमेश को अस्पताल में भर्ती कराया। अब वह खतरे से बाहर है। प्रदर्शनकारी सहित सभी सुरक्षित हैं। इसके बाद से ही रेड्डी की हर जगह प्रशंसा हो रही है।