नई दिल्ली, एजेंसियां। 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधकर एक दूजे के हो चुके हैं। सितारों से सजी महफिल में इस जोड़े ने अपनी शादी धूमधाम से रचाई।
13 जुलाई को अंबानी परिवार के द्वारा जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत-राधिका के लिए शुभ आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई नामी हस्तियों ने शिरकत की।
शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में अपनी पत्नी लता के साथ रजनीकांत शामिल हुए। वहीं, अमिताभ बच्चन अपनी पोती नव्या नवेली नंदा और दामाद निखिल नंदा के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
दोनों सितारों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन के पैर छूने के लिए रजनीकांत झुकते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, अमिताभ ने उन्हें धीरे से पैर छूने से रोका और गले लगा लिया। फिर दोनों ने हाथ मिलाया और गर्मजोशी के साथ बातचीत की।
रजनीकांत की इस सादगी ने सबका ध्यान खींचा
इस समारोह में अमिताभ बच्चन नीले रंग के कुर्ते में बहुत ही शानदार दिख रहे थे , जबकि रजनीकांत सफेद कुर्ता और धोती पहने हुए नजर आए। रजनीकांत ने अपनी सादगी से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
बता दे कि अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने आखिरी बार 32 साल पहले फिल्म ‘हम’ में साथ नजर आये थे , जो उस दौरान फिल्म बड़ी हिट हुई थी।
अब दोनों अपकमिंग फिल्म Vettaiyan में नजर आएंगे। वहीं अब 14 जुलाई अंबानी परिवार के द्वारा मंगल उत्सव ‘वेडिंग रिसेप्शन’ का आयोजन किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें