रांची। बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने कहा कि बेटी, रोटी और माटी के सवाल पूरा राज्य चिंतित है। बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर चिंता जायज है। जो यह कहते हैं कि एक भी बांग्लादेशी घुसपैठी नहीं है।
उन्हें सरकार का जवाब जो सदन में दिया गया है उसे पढ़ लेना चाहिए। सरकार ने माना है कि चार बांग्लादेशी पकड़े गए हैं, जिन्हें विदेशी अधिनियम के तहत जेल भी भेजा गया है।
ओझा दूसरी पाली में अनुपूरक बजट पर लाये गए कटौती प्रस्ताव के समर्थन में अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने कहा कि संथाल में वोट जिहाद तक की बात आ रही है।
इन इलाकों में मतदाता बढ़ रहे हैं। कहां से इतनी बड़ी संख्या में मतदाता बढ़ रहे हैं। यह सिर्फ संथाल तक सिमित नहीं है। घाटशिला में भी ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं।
6 साल में 13 बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र
अनंत ओझा ने कहा कि फर्जी तरीके से आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बन रहे हैं। एक महिला ने 6 साल में 13 बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाया।
यह सिर्फ एक उदाहरण है। भोगनाडीह जो सिद्दू-कान्हू की धरती है, वहां आदिवासी समाज के लोग अब नहीं के बराबर रह गए हैं।
इसे भी पढ़ें
सदन में भिड़े स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष, बाउरी बोले – जो करना है कीजिये