Amitabh Bachan: अमिताभ की आवाज वाली कॉलर ट्यून बंद, सिंधिया ने कहा था- इससे परेशान हूं [Amitabh’s voice caller tune stopped, Scindia had said- I am upset with this]

0
75
Ad3

Amitabh Bachan:

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कॉलर ट्यून बंद कर दी गई है। सितंबर 2024 में साइबर फ्रॉड को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए इसे शुरू किया गया था, लेकिन इमरजेंसी कॉलिंग के दौरान लोग इससे परेशान हो गए। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इसी हफ्ते इंदौर में कहा था कि इस कॉलर ट्यून से मैं भी परेशान हूं।

Amitabh Bachan:सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे थे बच्चन:

एक्टर को इस कॉलर ट्यून की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा था। 23 जून को एक यूजर ने कहा था कि कॉल पर बोलना बंद करिए। बच्चन ने जवाब दिया था कि सरकार को बोलो भाई, उन्होंने हमसे कहा सो किया।

इसे भी पढ़ें

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर पूछे सवाल, यूजर्स ने दिये अटपटे जवाब 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here