पटना, एजेंसियां। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का हेलिकॉप्टर बाल बाल बच गया।
सोमवार को बेगूसराय के जीडी कॉलेज से उड़ान भरते समय अमित शाह का हेलीकाप्टर तेज हवा के दबाव में लहरा गया।
हेलिकॉप्टर को पश्चिम दिशा की ओर उड़ान भरकर पटना जाना था, लेकिन हेलिकॉप्टर जैसे ही ऊपर उठा, पश्चिम के बदले पूर्व दिशा की ओर जाकर लड़खड़ा गया।
इसके बाद हेलिकॉप्टर ऊपर उड़ने के बजाय करीब दो फीट नीचे तेजी से आया, लेकिन पायलट ने उसे संभाल लिया।
इसके बाद पश्चिम दिशा की ओर सीधी उड़ान ली जा सकी। इस घटना को देख सुरक्षा अधिकारी सकते में आ गये थे।
पटना पहुंचने पर हेलीकाप्टर की जांच की गई। बताया जा रहा है कि हवा के तेज दबाव से ऐसा हुआ होगा।
इसे भी पढ़ें
बंगाल शिक्षक नियुक्ति घोटाले में सीबीआई जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक