America imposed tariffs: अमेरिका ने लगाया 40% तक का टैरिफ, 1 अगस्त से होंगे लागू [America imposed tariffs up to 40%, will be implemented from August 1]

0
8

America imposed tariffs:

वाशिंगटन डीसी, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दुनिया को चौंका दिया है। उन्होंने 14 देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जो 1 अगस्त से लागू होंगे। ट्रंप ने साफ कहा कि जो देश अमेरिका के साथ व्यापार समझौता नहीं करेंगे, उन्हें हाई टैरिफ का सामना करना पड़ेगा।

America imposed tariffs: इन देशों पर इतना टैरिफः

ट्रंप ने म्यांमार और लाओस पर 40 फीसदी, थाईलैंड और कंबोडिया पर 36 फीसदी, बांग्लादेश और सर्बिया पर 35 फीसदी, इंडोनेशिया पर 32 फीसदी और दक्षिण अफ्रीका व बोस्निया पर 30 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। वहीं, मलेशिया, कजाकिस्तान, जापान और दक्षिण कोरिया पर 25 फीसदी टैरिफ लागू होगा। ट्यूनीशिया को भी 25 फीसदी टैरिफ का सामना करना पड़ेगा।

America imposed tariffs: की देशों को सख्त संदेशः

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मेजबानी के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुछ देशों से बातचीत चल रही है और जो समझौते के लिए तैयार नहीं हैं, उन्हें पत्र भेजे गए हैं। ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि ब्रिटेन और चीन के साथ व्यापार समझौता हो चुका है, जबकि भारत के साथ अमेरिका डील के करीब है।

America imposed tariffs: समझौता हुआ, तो घट सकते हैं टैरिफ रेटः

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर उन देशों के नेताओं को भेजे गए पत्र भी साझा किए हैं, जिनमें टैरिफ की जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि अगर ये देश व्यापार नीति में बदलाव करते हैं तो टैरिफ दरें घटाई जा सकती हैं।

America imposed tariffs: बढ़ाई गई समय सीमाः

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने बताया कि ट्रंप एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे, जिससे 9 जुलाई की समय सीमा को बढ़ाकर 1 अगस्त कर दिया गया है। ट्रंप ने देशों को 90 दिन का समय दिया था कि वे अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करें, वरना टैरिफ झेलने को तैयार रहें।

इसे भी पढ़ें

एलन मस्क का डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला, अमेरिका पार्टी का किया बचाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here