रांची। बड़ी खबर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद को लेकर है। अंबा प्रसाद के मोबाइल से सारा डाटा निकालने में ईडी को सफलता मिल गई है। इस डाटा का अध्ययन किया जा रहा है।
अब जल्द ही ईडी एक बार फिर अंबा प्रसाद से पूछताछ की तैयारी कर रही है। इसके लिए ईडी जल्द ही अंबा प्रसाद को फिर से समन भेज सकती है।
ईडी ने विधायक के मोबाइल एवं छापेमारी में मिले दस्तावेज का डिटेल जुटा लिया है। अब उन्हें एक बार फिर जल्दी ही समन जारी कर पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया जाएगा।
ईडी इसकी तैयारी कर रही है, ताकि उनके मोबाइल एवं अन्य दस्तावेजों से मिले इनपुट पर सवाल-जवाब किया जा सके।
बताते चलें कि ईडी ने 12 मार्च को अंबा प्रसाद एवं उनके करीबियों के हजारीबाग और रांची स्थित आवास पर छापेमारी की थी। इसमें ईडी को उनके हजारीबाग स्थित आवास से जमीन से जुड़े कई दस्तावेज मिले थे।
ईडी ने उनका मोबाइल भी जब्त किया था। जिसका डेटा निकालने के लिए अंबा प्रसाद को ईडी ने अप्रैल के पहले हफ्ते में कई बार हिनू स्थित कार्यालय बुलाया था। उनसे कई दौर की पूछताछ हो चुकी है।
बता दें कि कि ईडी जमीन हथियाने, बालू तस्करी, धमकी देने सहित विभिन्न थानों में दर्ज एक दर्जन मामलों में अनुसंधान कर रहा है। इस मामले में ईडी ने उनके पिता योगेंद्र साव से भी अप्रैल के पहले हफ्ते में 10 घंटे से अधिक पूछताछ की थी।
इसके अलावा अंबा प्रसाद के भाई अंकित साव को भी पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था। अब ईडी के नए कदम से एक बार फिर अंबा प्रसाद की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
इसे भी पढ़ें
कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने एचइसी और बेरोजगारी को लेकर केंद्र पर बोला हमला