रांची। कांग्रेस नेत्री अंबा प्रसाद ने कहा कि स्व. उदय साहू की नृशंस हत्या सहित हजारीबाग जिले में हाल के दिनों में हुई चार बड़ी घटनाओं ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। उन्होंने इन आपराधिक घटनाओं को लेकर रांची में डीजीपी अनुराग गुप्ता जी से मुलाकात कर इन घटनाओं पर गंभीर चर्चा की और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि हजारीबाग जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और नागरिकों को सुरक्षित वातावरण देने के लिए हम पूरी तरह कटिबद्ध हैं।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू, न्यास बोर्ड अध्यक्ष जयशंकर पाठक, और जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव भी उपस्थित रहे। अंबा प्रसाद ने कहा कि हमारा संकल्प है कि स्व. उदय साहू के परिवार सहित अन्य पीड़ित परिवार को न्याय मिले और जिले में शांति व सुरक्षा का माहौल फिर से कायम हो।
अंबा प्रसाद ने रोशन लाल चौधरी पर गाड़ी में तोड़फोड़ का लगाया आरोप