Amarnath Yatra:
श्रीनगर, एजेंसियां। अमरनाथ यात्रा शुरू होने में अब केवल तीन दिन बाकी हैं और श्रद्धालु पंजीकरण केंद्रों पर बड़ी संख्या में पहुंचने लगे हैं। जम्मू शहर पूरी तरह शिवभक्ति के रंग में रंग गया है। सरस्वती धाम और वैष्णवी धाम जैसे प्रमुख स्थानों पर पंजीकरण और टोकन लेने वालों की भीड़ उमड़ रही है। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से कड़ी कर दी गई है ताकि तीर्थयात्रा सुरक्षित और सुगम हो सके।
Amarnath Yatra: ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू
तीर्थयात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, खासकर उन श्रद्धालुओं के लिए जिन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया। जम्मू के विभिन्न रजिस्ट्रेशन केंद्रों पर श्रद्धालु सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े होकर पंजीकरण करवाने के लिए इंतजार कर रहे हैं। बारिश के बावजूद महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु उत्साह के साथ अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियां कर रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से सीआरपीएफ ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त बढ़ा दी है और उधमपुर जैसे संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा, रेलवे स्टेशन मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है, जिससे भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा में मदद मिलेगी।
Amarnath Yatra: वाराणसी के कृपा शंकर मिश्रा
वाराणसी के कृपा शंकर मिश्रा जैसे श्रद्धालु, जिन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया, वे जम्मू पहुंचकर स्थानीय धर्मशालाओं में ठहरने के बाद पंजीकरण करवाकर यात्रा शुरू करेंगे। शहर में साधु-संतों के झुंड भी दिखाई दे रहे हैं और स्थानीय लोग उनका स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।
Amarnath Yatra: जम्मू के एसडीएम
जम्मू के एसडीएम मनु हंसा ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और सभी नियमों का पालन करते हुए यात्रा करें। अमरनाथ यात्रा की तैयारियां पूरी हैं और श्रद्धालुओं के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
इसे भी पढ़ें
Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा पर सख्त सुरक्षा इंतजाम, डॉग स्क्वॉड भी तैनात