पिता ने कहा-पुलिस ने जैसे मारा है, उसी तरह डेडबॉडी लाकर दे
रांची। कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के एनकाउंटर के बाद उसके परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया है। अमन साव के पिता का कहना है कि वे लोग पलामू नहीं जाएंगे। बल्कि पुलिस ने जिस तरह से अमन साव को मारा है, उसी तरह उनके बेटे के शव को पुलिस लाकर दे।
दरअसल,अमन साव के एनकाउंटर के बाद FSL की टीम मंगलवार की देर शाम घटनास्थल पहुंच कर जांच की। इसके बाद अमन साव की बॉडी को पलामू जिला प्रशासन के निर्देश पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया।
देर रात हुआ पोस्टमार्टमः
पलामू के ही मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज में देर रात डॉक्टरों की 5 सदस्यीय टीम ने गैंगस्टर के शव का पोस्टमॉर्टम किया। पोस्टमॉर्टम करने वाली डॉक्टरों की टीम में डॉ विजय सिंह, डॉ आरके रंजन, डॉ एस के गिरी, डॉ उदय कुमार व डा सुशील पांडेय शामिल थे।
परिजनों का इंतजार करती रही पुलिसः
इधर, पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी को पलामू में ही मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज में रखा गया। पुलिस परिजनों के आने का इंतजार करती रही। SDPO मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को जानकारी दे दी गई है। पर परिजन पलामू नहीं पहुंचे।
आज पुलिस पहुंचायेगी डेडबॉडीः
अमन साव के अंतिम संस्कार और बॉडी लाने को लेकर परिजनों से बात की गई, लेकिन उनकी ओर से कुछ भी साफ नहीं बताया गया। अमन के पिता निरंजन साव ने कहा, ‘हमलोग नहीं जाएंगे। पुलिस डेडबॉडी घर लाकर पहुंचाए। पुलिस ने जैसा मारा है उसी तरह बॉडी लाकर दे।’ जानकारी मिल रही है कि प्रशासन की ओर से डेडबॉडी हांव पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासाः
अमन साव का पोस्टमॉर्टम किया जा चुका है। अभी रिपोर्ट आना बाकी है। रिपोर्ट आने के बाद ही चीजें स्पष्ट होंगी। अमन साव को कितनी गोली लगी है, इसे लेकर अलग-अलग तरह की बातें हैं। खबरों के मुताबिक अमन साव को तकरीबन 8 गोली लगी है।
जिसमें से एक गोली छाती के बाएं हिस्से में फंसने की बात सामने आ रही है। इसके अलावा जांघ के दाहिने हिस्से में भी गोलियों के निशान हैं। उसके दोनों हाथ भी जले हुए हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि ऐसा बम फटने की वजह से हुआ है। इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा शहर इंस्पेक्टर सुरेश राम को दिया गया है।
इसे भी पढ़ें