हजारीबाग। लोहसिंघना थाना क्षेत्र के मंडई कलां में प्रत्येक रविवार को सत्संग के बहाने चंगाई सभा आयोजित की जा रही है। शनिवार को यहां जबरदस्ती धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है,
जहां विरोध करने पर मतांतरण में शामिल लोगों ने पूरे परिवार के साथ जमकर मारपीट कर दी। मारपीट में विरोध करने वाला युवक घायल हो गया और उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।
इस बाबत लोहसिंघना थाना में आवेदन देकर मंडईकलां निवासी प्रभु कुमार ने पूरे परिवार सहित धर्मांतरण नहीं करने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप शीला देवी, सचिन कुमार दास, दिनेश रविदास, रिक्की कुमार दास सहित अन्य पर लगाया है।
इसे भी पढ़ें
शिव चर्चा के बहाने यीशू चर्चा, झारखंड में धर्मांतरण का सच जान चौंक जायेंगे