नई दिल्ली, एजेंसियां। आम आदमी पार्टी के ‘महिला अदालत‘ कार्यक्रम में सोमवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नई सियासी केमिस्ट्री ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जहां केजरीवाल ने पहले ही कांग्रेस से गठबंधन से इंकार किया था, वहीं अखिलेश ने भी केजरीवाल का खुलकर समर्थन करते हुए उनकी कार्यशैली की तारीफ की। इसने कांग्रेस को सियासी मोर्चे पर अकेला छोड़ दिया है।
सपा और आम आदमी पार्टी का गठबंधन कांग्रेस के लिए चुनौती बन सकता है, खासकर जब कई विपक्षी दल, जैसे ममता बनर्जी और लालू यादव, राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठा रहे हैं। इस बीच, अखिलेश और केजरीवाल की दोस्ती यूपी और दिल्ली में विपक्षी राजनीति को नया मोड़ दे सकती है।
इसे भी पढ़ें
आज विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद होगा 6000 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश