नयी दिल्ली : भारती एयरटेल का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2023 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 54 प्रतिशत बढ़कर 2,442.2 करोड़ रुपये हो गया है।
एक साल पहले तीसरी तिमाही में कंपनी ने 1,588.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान एयरटेल की एकीकृत परिचालन आय सालाना आधार पर 5.8 प्रतिशत बढ़कर 37,899.5 करोड़ रुपये हो गई।
इससे पहले दिसंबर, 2022 तिमाही में यह आंकड़ा 35,804.4 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान भारतीय कारोबार से एयरटेल की आय सालाना आधार पर 11.4 प्रतिशत बढ़कर 27,811 करोड़ रुपये हो गई।
देश में कंपनी की प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) एक साल पहले के 193 रुपये से 7.7 प्रतिशत बढ़कर 208 रुपये हो गई।
इसे भी पढ़ें