Airtel 5G plan: Airtel ने 5G प्लान की कीमत घटाई, अब सिर्फ 349 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा!

0
21

Airtel 5G plan:

नई दिल्ली, एजेंसियां। एयरटेल ने अपने सबसे किफायती 5G प्रीपेड प्लान की कीमत घटा दी है, जिससे करोड़ों यूजर्स को बड़ी राहत मिली है। पहले एयरटेल का सबसे सस्ता 5G प्लान 379 रुपए में उपलब्ध था, जिसे अब 349 रुपए में मिल रहा है। इस नए प्लान में न केवल कीमत कम हुई है, बल्कि डेटा भी बढ़ाया गया है। 349 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड 5जी कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी, साथ ही इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है। इससे पहले 349 रुपए वाले प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलता था, यानी अब डेटा की मात्रा बढ़ाई गई है। इसके अलावा, इस प्लान में फ्री हेलोट्यून, एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का मुफ्त कंटेंट और स्पैम अलर्ट जैसे अतिरिक्त फायदे भी शामिल हैं।

सबसे सस्ता 5जी प्लान 379 रुपए का है

अगर अन्य टेलीकॉम कंपनियों की बात करें तो वोडाफोन आइडिया का सबसे सस्ता 5जी प्लान 379 रुपए का है, जिसमें प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान में रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा और वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा भी दी जाती है। वहीं, रिलायंस जियो का 349 रुपए वाला प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें रोजाना 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस के साथ-साथ 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार, 50 जीबी एआई क्लाउड स्टोरेज और जियो टीवी का भी फायदा मिलता है।

इस तरह, एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 5जी प्लान को और किफायती बनाकर बाज़ार में प्रतिस्पर्धा को तेज कर दिया है, जिससे यूजर्स को बेहतर विकल्प मिल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

Airtel’s new attack: एयरटेल का नया हमला: 200 रुपये से कम में पेश किया कॉलिंग फोकस्ड प्लान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here