Air India flight : क्या आप जानते हैं, जिस विमान से आप यात्रा कर रहे हैं, वह कितना पुराना है? जानें कैसे पता करें? [Do you know how old the plane you are traveling in is? Know how to find out?]

0
39

Air India flight :

नई दिल्ली, एजेंसियां। फ्लाइट क्रैश और इमरजेंसी लैंडिंग जैसी घटनाओं ने यात्रियों को असुरक्षित महसूस करवा दिया है। यदि आप भी जल्दी में उड़ान भरने वाले हैं, तो यह जानना बेहद जरूरी है कि जिस विमान से आप यात्रा करने वाले हैं, वह कितना पुराना है और उसकी स्थिति क्या है। विमान की उम्र और मेंटेनेंस चेक करने से आप अपनी यात्रा को और अधिक सुरक्षित बना सकते हैं।

विमान की उम्र जानने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

Flightradar24 वेबसाइट या ऐप खोलें

अपनी फ्लाइट का नाम या कोड दर्ज करें

फ्लाइट आइकन पर क्लिक करें

स्क्रीन पर उड़ान की डिटेल्स दिखेंगी

नीचे स्क्रॉल करें, जहां रजिस्ट्रेशन नंबर और विमान की उम्र दिखाई देगी

अधिक जानकारी के लिए:

FlightAware, Airfleets.net, Planespotters.net जैसी वेबसाइट्स भी इस बारे में पूरी जानकारी देती हैं।

Flightradar24 एक ऐसी साइट है जो रियल टाइम में विमानों की ट्रैकिंग करती है और उनकी पूरी डिटेल्स बताती है।

विमान की उम्र कितनी होती है?

एक विमान की उम्र आम तौर पर 20 से 24 साल तक हो सकती है, उसके बाद उसकी सर्विस समाप्त हो जाती है। लेकिन भारत में कई विमान 30 साल से अधिक पुरानी फ्लाइट्स भी होती हैं, जो अभी भी उड़ान भरने योग्य होते हैं, बशर्ते उनका मेंटेनेंस सही तरीके से किया गया हो।

Air India flight :खास सलाह:

पुराने विमानों को बार-बार मेंटेनेंस की जरूरत होती है। विशेषज्ञ अक्सर सलाह देते हैं कि लंबी दूरी की यात्रा करने से पहले पुराने विमानों से बचें, क्योंकि उनमें सेफ्टी और कंफर्ट संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें

Air India flight : एअर इंडिया के विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर 5 घंटे रोकने से यात्रियों में हड़कंप, जांच शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here