AIMIM’s big step: बिहार चुनाव में AIMIM का बड़ा कदम, ओवैसी ने महागठबंधन के साथ गठबंधन की संभावना जताई

0
10

AIMIM’s big step:

पटना, एजेंसियां। बिहार में महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ने की संभावनाओं को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी योजना का खुलासा किया है। ओवैसी ने कहा कि बिहार में बीजेपी-एनडीए को सत्ता में आने से रोकने के लिए वे इंडिया ब्लॉक के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि उनके बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान इस दिशा में प्रयासरत हैं और पार्टी सीमांचल के बाहर भी चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है।

ओवैसी ने ANI से बातचीत में कहा

ओवैसी ने ANI से बातचीत में कहा कि वे नहीं चाहते कि बिहार में बीजेपी-एनडीए की जीत हो। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को चेतावनी दी कि अभी भी समय है, वे राजनीतिक रूप से जिंदा हैं और उन्हें होशियारी दिखानी होगी। ओवैसी ने बताया कि AIMIM ने पहले से ही दो विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं और आगे भी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे। महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय महागठबंधन पर निर्भर है और वे उनका सम्मान करते हैं। ओवैसी ने बताया कि पांच साल पहले भी उन्होंने महागठबंधन के दो सांसदों से इस बारे में बात की थी और अब भी उनके बिहार अध्यक्ष प्रयास कर रहे हैं।

वोटर लिस्ट जांच को लेकर उठाए सवाल

वोटर लिस्ट जांच को लेकर उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं। ओवैसी ने कहा कि वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए मांगे जा रहे दस्तावेज न्यायसंगत नहीं हैं और इससे कई वास्तविक मतदाता बाहर हो सकते हैं। उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि वे बिहार में एनआरसी लागू करने की कोशिश कर रहे हैं, जो कानूनी और संवैधानिक रूप से गलत है।असदुद्दीन ओवैसी की ये बयानबाजी बिहार की आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों के बीच गहमागहमी बढ़ा सकती है। AIMIM की बिहार में बढ़ती राजनीतिक सक्रियता से चुनावी समीकरणों में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़े

बिहार चुनाव से पहले RJD-AIMIM गठबंधन टूटा, ओवैसी करेंगे तीसरे मोर्चे का गठन? 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here