जोड़ तोड़ में लगा इंडी गठबंधन
एनडीए की कोशिश किला सुरक्षित रखने की
नई दिल्ली, एजेंसियां। देश के लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। चुनाव नतीजों में एनडीए ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया।
वहीं इंडिया गठबंधन ने भी 200 से ज्यादा सीटें हासिल की। अब नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई।
इसी सिलसिले में तमाम दल और कई पार्टियों के नेता एक्शन में आ चुके हैं। दिल्ली में बुधवार को एनडीए नेताओं की एक बैठक होने जा रही है। वहीं, इंडी गठबंधन भी आज बैठक करेगा।
एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार , चंद्रबाबू नायडू सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। बैठक में बीजेपी नेता अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।
एनडीए की बैठक में अब आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। साथ ही मंत्रिमंडल के गठन पर भी चर्चा संभव है।
जोड़ तोड़ में लगा इंडिया
आज ही शाम में इंडिया गठबंधन की भी बैठक होने जा रही है। इंडिया गठबंधन की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के आवास पर होगी।
दरअसल इंडिया गठबंधन भी हर जोड़-तोड़ में लगा है, ताकि वो अपनी सरकार बनाने की हर संभावना पर विचार कर सकें।
लेकिन एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला हुआ है। ऐसे में इंडिया गठबंधन के सामने ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं है।
परंतु मीडिया रिपोर्टस में बार-बार ऐसी खबरें चलाई जा रही हैं, जिनमें नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को लेकर कहा जा रहा है कि इंडी गठबंधन ने उनसे संपर्क किया है।
वहीं, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के एक ही फ्लाइट में दिल्ली जाने की खबर ने सबके कान खड़े कर दिये हैं।
आंकड़े क्या कहते हैं
एनडीए और इंडी गठबंधन को प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें, तो एनडीए को 292 सीटें मिली हैं। वहीं, इंडी गठबंधन 234 सीटों पर सिमटा है।
जबकि सरकार बनाने के लिए मैजिकल आंकड़ा 272 है। ऐसे में एनडीए के पास संख्या पर्याप्त है, पर इंडी गठबंधन को 38 सीटों की जरूरत है।
शायद यही कारण है कि इंडी गठबंधन की नजरें एनडीए के ऐसे सहयोगियों पर है, जिन्हें तोड़ा जा सके।
खास तौर पर इंडी नेताओं की नजरें बिहार के सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू पर टिकी हैं।
दोनों के पास कुल मिलाकर 28 सीटें हैं। परंतु यदि ये दोनों इंडी गठबंधन के साथ हो भी जायें, तो भी उनका आंकड़ा 262 पर ही अटक जायेगा।
ऐसे में उन्हें 10 और सीटों की जरूरत पड़ेगी, जो जुटाना उनके लिए टेढ़ी खीर होगी।
इसे भी पढ़ें