नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन गुरुवार रात हुआ, और शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे, और उनके निधन के बाद बड़ा सवाल यह है कि उनके परिवार को मिल रही सरकारी सुविधाएं जारी रहेंगी या नहीं।
मनमोहन सिंह के निधन के बावजूद उनकी पत्नी गुरुशरण कौर को 3 मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित बंगला पूर्व प्रधानमंत्री के तौर पर आवंटित रहेगा। यह बंगला उन्हें तब तक मिलेगा जब तक वह स्वयं इसे छोड़ने का निर्णय न लें या उनका भी निधन न हो जाए। पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी को भी सुरक्षा और कैबिनेट मंत्री के बराबर की सुविधाएं मिलती रहेंगी, जिनमें मुफ्त आवास, पेंशन, फ्री मेडिकल फैसिलिटी, हवाई यात्रा में रियायत, और बिजली-पानी की मुफ्त सुविधा शामिल है।
पूर्व पीएम के बच्चों को इस बंगले का आवंटन नहीं होगा, लेकिन गुरुशरण कौर को उनके पति के दर्जे की सभी सुविधाएं मिलती रहेंगी। मनमोहन सिंह का निधन राष्ट्रीय शोक का कारण बना है, और केंद्र सरकार ने इस पर 7 दिन का शोक घोषित किया है।
इसे भी पढ़ें
पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण ‘सिकंदर’ फिल्म का टीजर स्थगित