पाकुड़। झारखंड के पाकुड़ में दो समुदाय के बीच हुई हिंसा ने राजनीतिक रंग ले लिया है। दो गुटों की झड़प को लेकर भाजपा के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक के बाद एक कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने कहा कि इस बढ़ती हिंसा के पीछे बांग्लादेशी घुसपैठिये हैं।
पाकुड़ में लैंड जिहाद
बाबूलाल ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में लड़ते दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो में एक व्यक्ति की आवाज भी सुनाई दे रही है, जिसमें वो कह रहा है “जीना मुश्किल कर देंगे”।
इस वीडियो को शेयर करते हुए बाबूलाल मरांडी ने लिखा अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा झारखंड के आदिवासियों को दी जा रही इस खतरनाक धमकी को सुनिए और झारखंड के खौफनाक भविष्य का अंदाजा लगाईए!
पाकुड़ जिला के महेशपुर थाना अंतर्गत गायबथान में ‘लैंड जिहाद’ का मामला सामने आया है, जहां घुसपैठियों ने जमीन मालिकों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हेमंत सरकार पर निशाना
इस पोस्ट में बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर भी निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, अबुआ राज और जल-जंगल-जमीन के स्वयं भू ठेकेदार हेमंत सोरेन ने अब आदिवासियों की पहचान को मिटाने का ठेका ले रखा है।
हेमंत सोरेन की सरकार में यदि आदिवासियों ने अपनी जमीन बांग्लादेशी घुसपैठियों के हाथ में नहीं सौंपी, तो उनका जीना मुहाल कर दिया जाएगा। आदिवासी महानायकों की धरती पर आदिवासी महिलाओं बेटियों पर बढ़ता अत्याचार अत्यंत दुखद है।
पाकुड़ में बढ़ी हिंसा
पाकुड़ मोहर्रम के बाद से ही चर्चा में है। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नीलामी गांव में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई। गुरुवार की सुबह एक समुदाय के घरों पर दूसरे समुदाय के लोगों ने हमला किया।
दोनों पक्ष की ओर से जमकर ईट-पत्थर चले हैं। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।
एक युवक के पड़ोस में रहने वाली लड़की की तस्वीर वायरल करने के बाद मामला बढ़ा। दोनों पक्षों में विवाद हुआ ग्रामीणों के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हो गया, लेकिन गुरूवार की सुबह फिर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हथियार लेकर पहुंच गए और कुछ घरों में तोड़फोड़ की, मारपीट हुई।
इसे लेकर मामला शांत हुआ तो अब लैंड जिहाद का एक नया वीडियो बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया है।
इसे भी पढ़ें
हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का लें संकल्प, चुनाव की तैयारी में जुटें कार्यकर्ता : बाबूलाल