नयी दिल्ली, एजेंसियां : शापूरजी पालोनजी समूह की प्रमुख अवसंरचना इंजीनियरिंग एवं निर्माण कंपनी एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एआईएल) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से 7,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज जमा किए हैं।
बृहस्पतिवार को दाखिल आरंभिक दस्तावेजों (डीआरएचपी) के अनुसार, कंपनी के आईपीओ में 1,250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तक गोस्वामी इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 5,750 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।
इसके अलावा इसमें पात्र कर्मचारियों के लिए भी शेयर आरक्षित रखे जाएंगे।
इसे भी पढ़ें