नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों के लिए दाखिले की प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू करेगा।
विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण 25 मई तक खुला रहेगा।
विश्वविद्यालय की डीन (दाखिला) हनीत गांधी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय सीयूईटी-यूजी परीक्षाएं समाप्त होने के बाद दूसरे चरण में स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू करेगा।
उन्होंने कहा कि स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की तारीखें मई के मध्य तक घोषित की जाएंगी।
इसे भी पढ़ें