एक्स बॉयफ्रेंड और एक लड़की के जले शव मिले
लांस एंजिल्स, एजेंसियां। रॉकस्टार फेम नरगिस फाखरी की बहन आलिया को न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके ऊपर अपने एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या का आरोप है।
‘डेली न्यूज’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, आलिया ने न्यूयॉर्क के क्वींस में दो मंजिला गैरेज में आग लगा दी, जिसमें एडवर्ड जैकब्स (35) और अनास्तासिया स्टार एटिएन (33) की मौत हो गई। आलिया की जमानत खारिज हो गई है। हालांकि, न्यूयॉर्क पुलिस आलिया से पूछताछ कर रही है।
आलिया को हो सकती है उम्रकैदः
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया को 26 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। अगले दिन ग्रैंड जूरी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए। अगर एक्ट्रेस की बहन पर लगे आरोप साबित हो जाते हैं, तो उन्हें उम्रकैद की सजा हो सकती है।
नरगिस की मां ने सभी आरोपों को नकाराः
नरगिस फाखरी ने इस मामले पर अभी तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन उनकी मां ने मीडिया आउटलेट से बात करते हुए इन सभी खबरों को नकार दिया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वह किसी को मार सकती थी। वह हमेशा सबका ध्यान रखती थी और हमेशा सबकी मदद करने की कोशिश करती थी।’
ब्रेकअप के बाद भी आलिया ने पीछा नहीं छोड़ाः
एडवर्ड जैकब्स की मां ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि जैकब्स और आलिया का रिश्ता एक साल पहले खत्म हो गया था। ब्रेकअप के बाद भी आलिया ने उनका पीछा नहीं छोड़ा।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि जैकब्स और एटिएन के बीच प्यार का कोई रिश्ता नहीं था, वे सिर्फ दोस्त थे।
गवाह का बयानः
घटनास्थल पर मौजूद गवाह ने पुलिस को बताया, ‘हमें कुछ जलने की हल्की सी गंध आई। नहीं पता कि यह गैसोलीन (पेट्रोल) था या कुछ और हम लोग बाहर भागे तो देखा कि सीढ़ियों पर रखे सोफे में आग लगी हुई थी। आलिया पहले सभी से कहती थी कि वह उसका घर जला देगी, वह उसे मार डालेगी।’
2011 में नरगिस ने किया था डेब्यूः
नरगिस फाखरी ने साल 2011 में आई फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ नजर आई थीं। इसके अलावा नरगिस मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो, अजहर, अमावस और हाउसफुल-3 में नजर आ चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें
बिहारः DSP को उम्रकैद की सजा, 1998 में किया था फर्जी एनकाउंटर