कोर्ट की शिकायतकर्ता को फटकार, कहा- 8 साल बाद शिकायत क्यों की
कोच्चि, एजेंसियां। अगस्त में साउथ एक्ट्रेस रेवती संपत्त ने सीनियर एक्टर सिद्दीकी पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी।
इस मामले में अब सिद्दीकी को कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है। कोर्ट ने इस मामले में शिकायत करने वाली एक्ट्रेस को गलत ठहराया है।
बेंच का कहना है कि आपने 8 साल पुराने मामले में सोशल मीडिया पर बात की, लेकिन पुलिस के पास क्यों नहीं गईं?
कोर्ट ने ये भी कहाः
मंगलवार को एक्टर सिद्दीकी की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी। इस दौरान कोर्ट ने ये कहते हुए सिद्दीकी को अग्रिम जमानत दी कि शिकायतकर्ता ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए शारीरिक शोषण पर बात की, लेकिन शिकायत करने में 8 साल लगा दिए।
शिकायतकर्ता ने घटना के करीब 8 साल बाद शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने 2018 में फेसबुक पर 14 लोगों के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाते हुए पोस्ट किया था।
फिर भी वो केरल सरकार द्वारा बनाई गई हेमा कमेटी के पास अपनी शिकायत लेकर नहीं पहुंचीं।
इसे भी पढ़ें