नई दिल्ली, एजेंसियां। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की पिटाई मामले में आम आदमी पार्टी कार्रवाई करेगी।
पार्टी की ओर से कहा गया है कि मामले के आरोपी सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जायेगा।
सीएम केजरीवाल ने खुद मामले में संज्ञान लेकर ये आदेश दिया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस को एक फोन कॉल कर कहा गया, ‘मैं स्वाति मालीवाल बोल रही हूं, दिल्ली CM हाउस में मेरे साथ मारपीट हुई है’।
इसके बाद पुलिस वहां गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। मालीवाल खुद पुलिस स्टेशन पहुंचीं, लेकिन उन्होंने कोई मामला दर्ज नहीं कराया। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
आप सासंद संजय सिंह ने इस मामले को लेकर कहा कि एक बहुत निंदनीय घटना घटित हुई है।
अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल मिलने के लिए पहुंचीं थीं। ड्रॉइंग रूम में इंतजार कर रहीं थीं।
इस बीच बिभव कुमार वहां आते हैं। उन्होंने स्वाति मालीवाल जी के साथ बदतमीजी की, अभद्रता की।
इसकी जानकारी स्वाति मालीवाल ने 112 पर कॉल करके पुलिस को दी। इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है।’
इधर, मिली खबरों में बताया गया है कि दिल्ली पुलिस फोन कॉल के बाद जब मौके पर पहुंची तो स्वाति नहीं मिलीं।
प्रोटोकॉल के तहत दिल्ली पुलिस सीएम हाउस के अंदर नहीं जा सकी। हालांकि, स्वाति की ओऱ से पुलिस को अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है और ना ही इस मामले में अब तक उनका कोई बयान आया है।
पुलिस ने बताया कि स्वाति पुलिस स्टेशन जरूर आयीं, लेकिन केस दर्ज कराये बिना वे बाद में आने की बात कहकर चली गयीं।
इसे भी पढ़ें
निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के परिवार को सुप्रीम कोर्ट से राहत