Accident Turkish army: तुर्की सेना के साथ इराक में हादसा, गुफा में मारे गए 12 सैनिक [Accident with Turkish army in Iraq, 12 soldiers killed in cave]

0
11

Accident Turkish army:

अंकारा, एजेंसियां। तुर्की सेना के साथ इराक में बड़ा हादसा हो गया है। तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि उत्तरी इराक में तलाशी अभियान के दौरान मिथेन गैस के संपर्क में आने से 12 तुर्की सैनिकों की मौत हो गई। यह अभियान ऑपरेशन क्लॉ-लॉक का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य एक गुफा में मृत साथी के अवशेषों को ढूंढना था, जिसका इस्तेमाल कभी प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के सदस्य करते थे।

Accident Turkish army: लापता सैनिक की तलाश कर रहे थे तुर्की के जवानः

यह घटना 6 जुलाई को 852 एल्टीट्यूड हिल नामक स्थान पर हुई, जहां तुर्की के सैनिक एक गुफा में लापता सैनिक की खोज में तलाशी और जांच अभियान चला रहे थे। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मिथेन गैस के संपर्क में कुल 19 सैनिक आए थे और रविवार को 5 सैनिकों की मौत हो गई थी और अब सोमवार के दिन 7 और सैनिकों ने दम तोड़ दिया। यह मिशन मूल रूप से पीकेके के खिलाफ पिछले अभियानों के दौरान मारे गए एक तुर्की सैनिक के शव को वापस लाने के लिए शुरू किया गया था। तुर्की ने लंबे समय से उत्तरी इराक में सीमा पार छापे मारे हैं, और पीकेके द्वारा संचालित आतंकवादी ठिकानों और रसद केंद्रों को निशाना बनाया है।

Accident Turkish army: 40 सालों से चल रहा संघर्षः

तुर्की और पीकेके के बीच 40 सालों से संघर्ष चल रहा है। पीकेके को तुर्की, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है, तथा यह दशकों से चले आ रहे उग्रवाद के लिए जिम्मेदार है, जिसमें दोनों पक्षों के हजारों लोग मारे गए हैं।

इसे भी पढ़ें

Pakistan: पाकिस्ता‍नी पायलटों ने कतर में उड़ाया राफेल, तुर्की ने बताईं एस-400 की कमियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here