रांची। Gumla Ranchi Accident गुमला-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर खोरा गांव के पास सोमवार को बस और कार के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। (Gumla Ranchi Bus Car Accident)
जानकारी के अनुसार भीखपुर बरवाडीह निवासी फादर थियोडोर कुजूर, सिस्टर निर्मला कुजूर, 8 वर्षीय बच्चा केविन कुजूर और एक लड़की जोसलीन कुजूर कार पर सवार होकर रांची से गुमला जा रहे थे।
बस गुमला से रांची जा रही थी। तभी दोनों के बीच भीषण टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए, जबकि कार में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर गुमला थाना की टीम मौके पर पहुंची और तीनों के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना में जोसफिन कुजूर गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें
अब आपके मोहल्ले में होगा वैक्सीनेशन, रिम्स-सदर की दौड़ से मिलेगी मुक्ति