रांची। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) लोकसभा चुनाव में बड़ी भूमिका निभाएगी। वह सीधे-सीधे भाजपा को वोट देने की अपील करने की बजाय राष्ट्रवाद को जिताने की अपील करेगी।
राज्यभर में परिषद के पांच हजार कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा सीट भाजपा की झोली में डालने के लिए एड़ी-चोटी की जोर लगाएंगे। युवाओं को राष्ट्रवाद, हिंदुत्व के साथ केंद्र के 10 वर्षों के विकास कार्यों की घुट्टी पिलाएंगे।
भाजपा के समानांतर एबीवीपी राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन करेगी। संगठन का लक्ष्य राज्य के 10 लाख युवाओं खासकर नए वोटरों से सीधी बात करनी है।
स्टार कैंपेनर्स में राष्ट्रीय स्तर के छात्र नेता तो रहेंगे ही, प्रदेश स्तरीय नेताओं को भी रखा जाएगा। कैंपेनर्स की लिस्ट प्रदेशस्तरीय बैठक में तय होगी।
परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री राजीव कुमार के अनुसार, संगठन के कार्यकर्ता मेरा वोट मेरी आवाज स्लोगन के साथ युवाओं के बीच जाएंगे।
फोकस इस बात पर ज्यादा रहेगा कि कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित न रहे। इसके लिए टोला स्तर तक की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
इसे भी पढ़ें
भाजपा में उथल पुथल, दो अप्रैल को आयेंगे प्रदेश प्रभारी वाजपेयी