मुंबई, एजेंसियां। खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 (Khatron Ke Khiladi 14) के टेलीविजन पर ऑनएयर होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है लेकिन उससे पहले रोहित शेट्टी के शो से कोई न कोई अपडेट सामने आ रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी 14 को इस सीजन के टॉप 3 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, जिसमें न तो शालीन का नाम है और न ही अभिषेक कुमार का नाम शामिल है।
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अब से बस कुछ दिनों के अंदर ही ये शो कलर्स टीवी पर ऑनएयर हो जाएगा।
रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो में इस बार दर्शकों को काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। इस सीजन की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन के बजाय रोमानिया में हुई है।
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14(KKK 14) के ऑनएयर होने से पहले ही इसे लेकर कोई न कोई अपडेट सामने आती रहती है।
अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शेट्टी के शो को उनके टॉप 3 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, जिनमें से एक इस सीजन का विनर होगा।
ये तीन कंटेस्टेंट बने खतरों के खिलाडी 14 के फाइनलिस्ट
बीते दिनों खबर आई थी कि जिस तरह से शालीन भनोट गेम खेल रहे थे और हर स्टंट में अपना शत-प्रतिशत दे रहे थे, उसे देखकर रोहित शेट्टी को भी यही लगा था कि अगर विनर नहीं, तो बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट खतरों के खिलाड़ी टॉप 3 फाइनलिस्ट में तो अपनी जगह बना ही लेंगे।
हालांकि, उनका ये सपना चकनाचूर हो गया, क्योंकि इस सीजन की ट्रॉफी तो दूर उन्हें रोहित शेट्टी के शो में टॉप 3 फाइनलिस्ट्स में भी जगह नहीं मिली।
एक्स पेज गॉसिप टीवी की रिपोर्ट्स के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में जिन तीन खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है, उसमें पहला नाम गश्मीर महाजनी का है, दूसरा नाम टाइगर श्रॉफ की छोटी बहन कृष्णा श्रॉफ का है और तीसरा नाम करणवीर मेहरा का है। इन तीनों में से ही एक खिलाड़ी के हाथ में इस सीजन की ट्रॉफी लगेगी।
खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आएंगे ये कंटेस्टेंट्स
खतरों के खिलाड़ी 14 अभी तक ऑनएयर भी नहीं हुआ है, लेकिन ये शो चर्चा में आ गया है। पहले ही वीक में आसिम रियाज को उनकी बदतमीजी के कारण ‘सिंघम अगेन’ डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। हालांकि, जब उन्होंने माफी मांगी तो मेकर्स ने उन्हें माफ कर दिया।
इस सीजन में निमृत कौर अहलूवालिया से लेकर सुमोना चक्रवर्ती, शिल्पा शिंदे, गश्मीर महाजन, शालीन भनोट और अभिषेक कुमार नजर आ रहे हैं। खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन मिड जुलाई से ऑनएयर हो सकता है।
इसे भी पढ़ें
जब KBC में अमिताभ बच्चन के सवाल में आ गई झारखण्ड की ये संसदीय सीट..