A wall collapsed: रांची के बुढ़मू में गिरी दीवार, 5 साल के बच्चे की दबकर मौत [A wall collapsed in Ranchi’s Budhmu, a 5-year-old child died after being buried under it]

0
40
Ad3

A wall collapsed:

बुढ़मू। रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के चैनगड़ा गांव में भारी बारिश के कारण दीवार गिर गई। इसके नीचे दबकर एक 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं, बच्चे की मां गंभीर रूप से घायल हो गई है। मृतक की पहचान सोसई निवासी माना मुंडा के पुत्र युवराज मुंडा के रूप में हुई है।

माना मुंडा के ससुराल में हुआ हादसाः

जानकारी के अनुसार, करीब एक माह पूर्व माना मुंडा की पत्नी मिनी देवी अपने बेटे युवराज को लेकर मायके चैनगड़ा आई हुई थीं। बीती रात मां-बेटा कमरे में सो रहे थे, तभी बारिश के दौरान ईंट की पुरानी दीवार अचानक गिर गई। मलबे में दबकर युवराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिनी देवी घायल हो गईं। घटना की सूचना मिलने पर सोसई से परिजन तुरंत चैनगड़ा पहुंचे और मां-बेटे को लेकर वापस सोसई लौटे। वहां युवराज का अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना से गांव में शोक की लहर है।

इसे भी पढ़ें 

Kedarnath Yatra stopped: भारी बारिश के कारण रोकी गई केदारनाथ यात्रा, बद्रीनाथ हाईवे पर भी भूस्खलन, 4 जिलों में अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here