रांची : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से एक वायरल वीडियो क्लिप ने राज्य में सियासी हलचल बढ़ा दी है। इस वीडियो को लेकर बन्ना गुप्ता पर विपक्षी भाजपा हमलावर है। गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने इस मामले में ट्वीट कर कहा है कि यह है कांग्रेस का चरित्र। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का यह तथाकथित माजरा है। महिलाओं की इज्जत से खेलना, कांग्रेस कार्यकर्ता सुशील शर्मा का अपनी पत्नी को तंदूर में जलाना, काश गांधी परिवार यह समझ पाता। अगर यह सही है तो कांग्रेस के लिए डूब मरनेवाली बात है।
वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि हेमंत सरकार के मंत्रीमंडल के सहयोगी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का चाल-चरित्र आज जनता के सामने आया है। युवराज राहुल गांधी और मुख्यमंत्री हेमंत इसपर भी चुप्पी साधे रखेंगे या कोई कार्रवाई करेंगे। गौरतलब है कि वायरल वीडियो में मंत्री बन्ना गुप्ता बनियान पहने हुए हैं और वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर रहे हैं। इसमें अश्लील वार्तालाप है, जिसे लिखा या दिखाया नहीं जा सकता है।
उधर, बन्ना गुप्ता इस वीडियो को फैब्रिकेटेड बता रहे हैं और इस मामले में उन्होंने साइबर थाना बिष्टुपुर में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी है। बन्ना गुप्ता ने एसएसपी को पत्र लिखकर बताया है कि उनकी तस्वीर लगाकर किसी व्यक्ति ने आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया है। ऐसे में साइबर सेल से इसकी जांच करायी जाये। बन्ना गुप्ता ने कहा कि मेरी छवि को धूमिल करने और राजनीतिक विद्वेष की भावना से कुछ राजनीतिक विरोधियों ने साजिश के तहत फर्जी वीडियो वायरल किया है।