कोलकाता, एजेंसिया। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के दमदम में आग लग गई है।
सुधीर शूर कॉलेज के पीछे स्थित एक झुग्गी बस्ती में शनिवार की दोपहर अचानक भयावह आग लग गई।
मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची है। लगातार धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है। पूरा इलाका काले धुएं से ढका हुआ है।
साथ ही धमाके की आवाज से आस-पास के लोग दहशत में आ गये है। कालेज में भी धमाकों की आवाज से अफरा-तफरी मची हुई है।
घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गई है। इस बस्ती में लगभग 300 घर है और आग लगने के बाद कई घर जलकर राख हो गये है।
आग लगते ही स्थानीय लोग आगे आये। उन्होंने झुग्गी के बगल वाली नहर से पानी लिया और आग बुझाने लगे।
मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंच गई हैं। घना इलाका होने के कारण आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को काफी तेज गति से काम करना पड़ रहा है।
वहीं, कई झुग्गियां पहले ही जलकर खाक हो चुकी हैं। आग की तीव्रता इतनी है कि आस-पास के इलाके में आग तेजी से फैलने लगी।
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। दमकलकर्मियों के साथ स्थानीय लोग भी आग बुझाने में मदद कर रहे हैं।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी। स्थानीय लोगों के मुताबिक आग गैस सिलेंडर फटने से लगी है।
हताहतों की संख्या और क्षति की सीमा अभी तक पता नहीं चल पाया है।
इसे भी पढ़ें
संजय सिंह का आरोप- पत्नी से आमने-सामने मुलाकात की इजाजत नहीं दी गई केजरीवाल को