गुमला: आज बुधवार को केंद्र सरकार के निर्देशानुसार संचालित “मेरा पहला वोट देश के लिए” अभियान के तहत गुमला के चैनपुर स्थित परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज में पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए तीसरे दिन कई कार्यक्रम संपन्न हुए।
भारत के शिक्षा मंत्रालय ने देश के समस्त विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षण संस्थानों में चुनाव संबंधी जागरूकता अभियान 28 फरवरी से 6 मार्च तक चलाने का आह्वान किया था, जिसके आलोक में परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
“मेरा पहला वोट देश के लिए ” थीम पर आधारित मतदाता जागरूकता अभियान के अंतिम दिन कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
निबंध प्रतियोगिता में नेहा खलखो ने प्रथम, प्रियंका कुमारी ने द्वितीय और आरती कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
वहीं क्विज प्रतियोगिता में अनुरिमा मिंज ने प्रथम, डोली नागेसिया ने द्वितीय और रोशन कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया।
साथ ही विद्यार्थियों ने MY GOV पोर्टल में आयोजित कई ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया।
इस अभियान की सफलता के लिए कॉलेज में बनाए गए मतदाता जागरूकता पर आधारित सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है।
सेल्फी पाउंट पर फोटो खिंचाकर और उसे सोशल मीडिया में पोस्ट कर वोट के लिए लोगों को प्रेरित किया गया जो कि काफी आकर्षण का केंद्र भी था।
इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य फादर इनोसेंट कुजूर ने अपने संबोधन में कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जितने भी क्रियाकलाप हो रहे हैं उसमें बच्चों की भागीदारी और उत्साह को देखकर स्पष्ट अनुमान लगाया जा सकता है कि इसका असर विद्यार्थियों द्वारा आसपास के समाज में देखने को मिलेगा।
एक शिक्षार्थी होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम लोगों को वोट के लिए जागरूक करें। इस मौके पर कॉलेज के सभी प्राध्यापकगण और विद्यार्थी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें
राज्यसभा चुनाव में इंडी गठबंधन से सरफराज अहमद होंगे प्रत्याशी