वॉशिंगटन, एजेंसियां। लॉस एंजेलिस हवाई अड्डे पर एक बड़ा विमान हादसा आपस में टकराने से बाल-बाल बच गए। इस घटना में एक विमान में वॉशिंगटन के गोंजागा विश्वविद्यालय की बास्केटबॉल टीम सवार थी।
एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) की सतर्कता और समय पर निर्णय से इस टक्कर को रोका जा सका। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दिख रहा है कि कुछ सेकेंड की देरी सैंकड़ों जिंदगियों के लिए घातक साबित हो सकती थी।
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने दिए जांच के आदेश
विमान में सफर कर रहे बास्केटबॉल टीम के सदस्य इस खतरनाक स्थिति से अनजान थे, लेकिन एटीसी ने तुरंत लाइम एयरलाइंस की फ्लाइट को रुकने का निर्देश दिया, जिससे दोनों विमानों की टक्कर से बचा जा सका। इस घटना के बाद, अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
इसे भी पढ़ें
दक्षिण कोरिया विमान दुर्घटना: लैंडिंग गियर खराबी के कारण 179 की मौत, 2 घायल