BJP’s workshop:
कैमूर, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर BJP हर जिले में विधानसभा कार्यशालाओं का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को कैमूर जिले के मोहनिया विधानसभा क्षेत्र में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मोहनिया के विधायक एवं मंत्री संतोष सिंह समेत कई BJP कार्यकर्ता शामिल हुए। यह कार्यक्रम जिला परिषद के मोहनिया स्थित जगजीवन भवन में हुआ, जो जिला परिषद का स्वामित्व है।
हालांकि, इस आयोजन को लेकर गंभीर विवाद सामने आया है। आरोप है कि BJP के नेताओं ने बिना अनुमति के इस भवन में कार्यशाला करवाई और जिला परिषद के नाजिर से न तो रसीद ली और न ही 56,000 रुपए का निर्धारित किराया जमा किया। जिला परिषद ने इस मामले को लेकर मोहनिया थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
जिला परिषद अध्यक्ष ने बीजेपी नेताओं पर लगाया आरोप
जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह ने आरोप लगाया कि BJP के नेताओं ने बिना अनुमति के भवन का इस्तेमाल किया और कार्यक्रम के दौरान सफाईकर्मियों के साथ मारपीट भी की गई। उन्होंने स्थानीय विधायक पर यह कहने का आरोप लगाया कि “पैसे नहीं देंगे, जो करना है कर लो।” इस पर मोहनिया की जिला परिषद सदस्य गीता पासी ने भी विधायक संगीता कुमारी और BJP कार्यकर्ताओं पर मनमानी और तोड़फोड़ करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि BJP कार्यकर्ता बिना अनुमति भवन में घुसकर मारपीट करते हुए कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।वहीं BJP प्रभारी दुर्गेश चौबे ने इन आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया और कहा कि BJP कार्यकर्ताओं ने किसी के साथ मारपीट नहीं की है।
इसे भी पढ़ें
BJP leader: बीजेपी नेता की मां की अस्थियां ट्रेन में चोरी,आगरा स्टेशन पर हुई गिरफ्तारी