Transfer of Jhaprase officers:
रांची। राज्य सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला किया है। कई अधिकारियों की सेवा विभिन्न विभागों को सौंप गई है।
बीडीओ के पद पर पदस्थापनः
कमलेश कुमार दास, अनिल कुमार मिंज, रीना कुजूर, अमर कुमार, पवन कुमार, अनुराजन झा, ओम प्रियदर्शी गुप्ता, मनोज कुमार, रवि अनंत कुमार झा, अंबिका कुमारी, अंजली मेहता और बिपिन चंद्र विश्वास
अंचल अधिकारी के पद पर पदस्थापनः
अमन कुमार, रितिक कुमार, क्रिस्टीना रिचा इंदवार, शैलेंद्र कुमार चौरसिया, अन्वेश ओना, अमीर हम्ज़ा, विक्रम आनंद खाखा, सुनील कुमार, खगेश कुमार, सेवाराम साहू, अभय कुमार द्विवेदी, नवीन भूषण कुल्लू, प्रवीण कुमार और विनोद राम
डीएसओ के पद पर पदस्थापनः
मनीष कुमार, कयूम अंसारी, देवानंद राम, जुल्फिकार अंसारी, पुष्कर सिंह मुंडा, मुरली यादव, पंकज कुमार, नीतू सिंह
आठ जिलों के डीटीओ कार्मिक में योगदान देंगेः
आठ जिलों के डीटीओ कार्मिक में योगदान करेंगे.. उनके नाम है संजय पीएम कुजूर, सुरेंद्र कुमार, इंदर कुमार, मनोज कुमार, राजेश एक्का, वंदना सेजवलकर, सुधीर प्रकाश, राकेश कुमार गोप
डीटीओ पद पर पदस्थापनः
प्रशासनिक सेवा के निम्नलिखित पदाधिकारी को डीटीओ पद पर पदस्थापन के लिए परिवहन विभाग को सेवा सोप गई है.. उनके नाम है मृत्युंजय कुमार, जया शंखी मुर्मू, ज्ञान शंकर जायसवाल, प्रवीण चौधरी, गौतम कुमार, संतोष कुमार, महेश्वरी प्रसाद यादव, हरिशंकर बारिक और उमेश मंडल।
इसे भी पढ़ें