Salman khan:
मुंबई, एजेंसियां। सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘Battle of Galwan’ की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है, लेकिन इस संघर्ष पर पहले ही एक फिल्म बन चुकी है, जिसका नाम है ‘LAC: Battle of Galwan’। यह फिल्म 12 जुलाई 2025 को यूट्यूब पर रिलीज़ हुई है, लेकिन अब तक सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो पाई है।
‘LAC: Battle of Galwan’
‘LAC: Battle of Galwan’ के हीरो हैं राहुल रॉय और इसे निर्देशक नितिन कुमार गुप्ता ने बनाया है। हालांकि, फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने में समस्या आ रही है। निर्देशक ने सेंसर बोर्ड की मांगों को मानते हुए शहीदों के नाम और तस्वीरें भी हटाई, लेकिन फिर भी तीन साल से यह फिल्म सेंसर बोर्ड की मंजूरी का इंतजार कर रही है। नितिन कुमार गुप्ता ने कई बार सेंसर बोर्ड के दरवाजे खटखटाए, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला।
फिल्म गलवान वैली
फिल्म गलवान वैली में हुई भारत-चीन सीमा संघर्ष पर आधारित है, जो 2020 में हुआ था। इस संघर्ष में भारत के कई जवान शहीद हुए थे, और इसी पर आधारित फिल्म को लेकर संवेदनशीलता बनी हुई है। सेंसर बोर्ड की तरफ से शहीदों के नाम और फोटो हटवाना इस बात का संकेत है कि विवादों से बचने के लिए फिल्म में कई बदलाव किए गए हैं।
बता दें कि सलमान खान की ‘Battle of Galwan’ अभी निर्माण के प्रारंभिक चरण में है और यह फिल्म बड़े बजट की होगी, जिसमें अधिक पैन इंडिया स्तर पर रिलीज की योजना है। वहीं, ‘LAC: Battle of Galwan’ जैसी स्वतंत्र फिल्मों को सेंसर बोर्ड की मंजूरी न मिल पाने की समस्या अक्सर सामने आती है।
नितिन कुमार गुप्ता का कहना है कि
फिल्म निर्माता नितिन कुमार गुप्ता का कहना है कि वे देश के सैनिकों को सम्मान देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सेंसर बोर्ड की नीति के चलते उनकी फिल्म रिलीज़ में रुकावटें आ रही हैं। अब देखना यह होगा कि ‘LAC: Battle of Galwan’ कब बड़े पर्दे पर दर्शकों के सामने आ पाती है।
इसे भी पढ़ें
Salman khan: सलमान खान की सुरक्षा में चूक, दो दिन में दो अंजान शख्स ने घर में घुसने की कोशिश