YouTube Golden Button:
नई दिल्ली, एजेंसियां। आजकल YouTube पर वीडियो बनाकर पॉपुलर होना लाखों लोगों का सपना है। जैसे-जैसे किसी चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ती है, वैसे-वैसे YouTube की तरफ से क्रिएटर्स को अवॉर्ड्स भी मिलने लगते हैं। इन्हीं अवॉर्ड्स में सबसे खास और चर्चित है “गोल्डन प्ले बटन”, जिसे पाने के लिए कुछ अहम शर्तें पूरी करनी होती हैं।
गोल्डन बटन कब मिलता है?
YouTube गोल्डन बटन तब मिलता है जब किसी चैनल के 10 लाख (1 मिलियन) सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं। यह एक शानदार प्लेट की तरह दिखता है जिस पर चैनल का नाम खुदा होता है। यह अवॉर्ड YouTube क्रिएटर्स की मेहनत और सफलता की पहचान के रूप में दिया जाता है।
क्या सिर्फ 10 लाख सब्सक्राइबर काफी हैं?
नहीं। सिर्फ संख्या पूरी कर लेना काफी नहीं होता। YouTube यह जांचता है कि:
सब्सक्राइबर्स असली (ऑर्गेनिक) हों।
किसी तरह की फर्जी सब्सक्राइबर बूस्टिंग न की गई हो।
चैनल YouTube की कम्युनिटी गाइडलाइंस, टर्म्स ऑफ सर्विस और कॉपीराइट पॉलिसी का पालन करता हो।
चैनल की समीक्षा कैसे होती है?
10 लाख सब्सक्राइबर पूरे होते ही YouTube टीम द्वारा चैनल की मैन्युअल समीक्षा (manual review) की जाती है। यह देखा जाता है कि चैनल पर:
कोई स्ट्राइक न हो
कोई कॉपीराइट क्लेम या स्पैम की शिकायत न हो
गोल्डन बटन कैसे मिलता है?
समीक्षा पास होने पर YouTube आपके Creator Awards Dashboard पर एक रिडेम्प्शन कोड भेजता है। इस कोड से आप यूट्यूब की वेबसाइट पर जाकर अवॉर्ड के लिए ऑर्डर कर सकते हैं। कुछ हफ्तों में यह अवॉर्ड आपके दिए गए पते पर भेज दिया जाता है।
इन कारणों से अवॉर्ड रिजेक्ट हो सकता है:
फर्जी सब्सक्राइबर
कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन
बार-बार स्ट्राइक या शिकायतें
चैनल की निष्क्रियता
इसे भी पढ़ें