Supreme Court:
नई दिल्ली, एजेंसियां। एक आरटीआई में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने गलियारों में ग्लास पैनल लगाने पर 2.6 करोड़ रुपए खर्च किए थे, जिन्हें एक साल के भीतर ही 8.63 लाख रुपए और खर्च करके हटाना पड़ा। टैक्सपेयर्स के कुल 2.68 करोड़ रुपए इस काम में व्यय हुए।
चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़
नवंबर 2022 में चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ के नेतृत्व में कोर्ट के आधुनिकीकरण और एयर कंडीशनिंग सुधार के तहत ये ग्लास पार्टिशन लगाए गए थे। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और एडवोकेट्स-ऑन-रिकॉर्ड एसोसिएशन ने इन पैनलों की तीव्र आलोचना की, कहा कि ये गलियारों को संकरा कर देते हैं और आवाजाही में बाधा पैदा करते हैं।
विरोध के बावजूद
विरोध के बावजूद पैनल लगे रहे, लेकिन जून 2025 में 51वें मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई ने अदालत के खुले स्वरूप को बहाल करने का फैसला किया और पैनल हटवा दिए गए।
इसे भी पढ़ें