Freestyle Grand Slam:
लास वेगास, एजेंसियां। रिपोर्ट के अनुसार, फ्रीस्टाइल ग्रैंडस्लैम शतरंज टूर्नामेंट में भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसातोरोव को 1.5-0.5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं, भारत के आर प्रज्ञानंद अमेरिका के फैबियानो कारुआना के खिलाफ कड़ी टक्कर के बाद 3-4 से हारकर खिताबी दौड़ से बाहर हो गए।
प्रज्ञानंद और कारुआना
प्रज्ञानंद और कारुआना के बीच कुल सात निर्णायक मैच खेले गए, जिसमें प्रज्ञानंद ने तीन बार बढ़त बनाई। उन्होंने पहली बाजी जीती लेकिन दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, लेकिन अंततः सातवें मैच में कारुआना ने बाजी जीती और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। प्रज्ञानंद इस हार के बाद निचले ब्रैकेट में चले गए हैं।
सेमीफाइनल में अर्जुन एरिगेसी
सेमीफाइनल में अर्जुन एरिगेसी का सामना अमेरिका के लेवोन एरोनियन से होगा, जबकि निएमैन और कारुआना के बीच भी टक्कर होगी। दूसरी ओर, निचले वर्ग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने भारत के विदित गुजराती को 2-0 से मात दी। टूर्नामेंट में अभी भी कई जोरदार मुकाबले बाकी हैं।
इसे भी पढ़ें
Wimbledon 2025: जोकोविच ने बनाया इतिहास, 14वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे