Nitish Kumar Reddy:
विजयवाड़ा, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को आंध्र प्रीमियर लीग (APL) 2025 के लिए भीमावरम बुल्स का कप्तान बनाया गया है। 22 साल की उम्र में कप्तानी की जिम्मेदारी पाकर नीतीश इस लीग के दूसरे सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले शेख रशीद को 19 साल की उम्र में कप्तान नियुक्त किया गया था।
टीम इंडिया के लिए खेल रहे नीतीशः
नीतीश रेड्डी ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए टी20 और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भी खेल चुके हैं।
APL 2025 की टीमेः
APL 2025 का आयोजन 8 अगस्त से 24 अगस्त तक होगा। टूर्नामेंट में 7 टीमें भाग लेंगी:
अमरावती रॉयल्स
भीमावरम बुल्स
काकीनाडा किंग्स
रॉयल्स ऑफ रायलसीमा
वाइजैक लायंस
तुंगभद्रा वॉरियर्स
विजयवाड़ा सनशाइनर्स
सभी 19 मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे।
Nitish Kumar Reddy became the new captain
इसे भी पढ़ें