Government Jobs:
हरिद्वार, एजेंसियां। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड, हरिद्वार (BHEL) ने 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट्स जमा करने की आखिरी तारीख 4 अगस्त तय की गई है।
पदों का विवरण :
पद का नाम पदों की संख्या
फिटर 70
इंजीनियर 34
टर्नर 24
वेल्डर 17
इलेक्ट्रीशियन 24
ड्राफ्ट्समैन 3
फाउंड्रीमैन 4
कुल पद 176
शैक्षणिक योग्यता :
10वीं पास
एनसीवीटी/एससीवीटी के मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई (नियमित) (2022-2025 में पास)
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: न्यूनतम 65%
एससी/एसटी: न्यूनतम 60%
उम्र सीमा :
न्यूनतम : 18 साल
अधिकतम : 27 साल
ओबीसी : 30 साल
एससी/एसटी : 32 साल
दिव्यांग : 10 साल की छूट
चयन प्रक्रिया :
मेरिट बेसिस पर
स्टाइपेंड :
अप्रेंटिस नियमों के अनुसार
जरूरी कागजात :
10वीं की मार्कशीट
आईटीआई मार्कशीट
आधार कार्ड की फोटोकॉपी
जाति/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
निवास प्रमाण पत्र (उत्तराखंड निवासी)
कर्मचारी वार्ड फॉर्म (यदि लागू हो)
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं।
रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
होम पेज पर दिए गए लिंक पर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।
ऐसे करें ऑफलाइन आवेदन :
आवेदन की हार्ड कॉपी सेल्फ वेरिफाइड डॉक्यूमेंट्स के साथ इस पते पर भेजें :
कार्यकारी (एचआर)
कमरा नंबर 29, एचआर-भर्ती अनुभाग,
मुख्य प्रशासनिक भवन, बीएचईएल, एचईईपी,
रानीपुर, हरिद्वार – 249403 (उत्तराखंड)
इसे भी पढ़ें
Government jobs: PM मोदी ने 51,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे