History in England:
लंदन, एजेंसियां। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथैम्प्टन में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 258 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने यह लक्ष्य 48.2 ओवरों में हासिल कर लिया। यह इंग्लैंड की धरती पर भारत की सबसे बड़ी वनडे रन चेज जीत रही।
इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही
इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और टीम ने 20 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। इसके बाद एम्मा लैंब (39 रन) और कप्तान नैट साइवर-ब्रंट (41 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। मिडल ऑर्डर में सोफिया डंकले ने शानदार 83 रन (92 गेंद, 9 चौके) और एलिस डेविडसन रिचर्ड्स ने 53 रन की पारी खेली। इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 258 रन बनाए।भारत की ओर से स्नेह राणा और क्रांति गौड़ ने दो-दो विकेट झटके, जबकि अमनजोत कौर और श्री चरणी को एक-एक सफलता मिली।
भारत की शुरुआत अच्छी रही
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी रही। प्रतिका रावल (36 रन) और स्मृति मंधाना (28 रन) ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। हालांकि भारत ने 124 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद जेमिमा रोड्रिगेज (48 रन) और दीप्ति शर्मा (नाबाद 62 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 90 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
दीप्ति शर्मा ने अंत तक नाबाद
दीप्ति शर्मा ने अंत तक नाबाद रहते हुए भारत को 10 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज के बाकी दो मैच 19 और 22 जुलाई को खेले जाएंगे।
Indian women’s cricket team created history in England, registered a historic win by 4 wickets in the first ODI
इसे भी पढ़ें