Anupama:
मुंबई, एजेंसियां। स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘अनुपमा‘ में वनराज की वापसी को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी। शो के मेकर्स ने टीआरपी में गिरावट के कारण इस किरदार को वापस लाने की योजना बनाई थी, खासकर तब जब सुधांशु पांडे ने शो छोड़ दिया था।
मशहूर अभिनेता रोनित रॉय शो में निभाएंगे वनराज की भूमिका
ऐसे में खबरें आईं कि मशहूर अभिनेता रोनित रॉय शो में वनराज की भूमिका निभाएंगे। लेकिन अब खुद रोनित रॉय ने इस खबर का खंडन किया है। टेली चक्कर से बातचीत में उन्होंने कहा,
“मैं ‘अनुपमा’ शो का हिस्सा नहीं हूं और ना ही मैं वनराज का रोल प्ले करूंगा। ये खबर पूरी तरह गलत है।”
यह एक निराशा की खबर है
इस रिएक्शन के बाद फैंस के लिए यह एक निराशा की खबर है क्योंकि वनराज का किरदार काफी दमदार था और दर्शकों को काफी पसंद भी आया था। सुधांशु पांडे के शो छोड़ने के बाद से कहानी में वह आकर्षण नहीं रह गया है जो पहले था। हालांकि, शो में अभी भी वनराज और अनुज के कैरेक्टर को मरा हुआ नहीं दिखाया गया है, इसलिए फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि मेकर्स कभी इनके किरदारों को वापस लाएंगे। फिलहाल, शाह परिवार की जिम्मेदारी अंश के कंधों पर दिखाई जा रही है।
इसे भी पढ़ें
रियलिटी शो में शोएब मलिक की वाइफ सना और सरफराज अहमद के बीच हुई बहस, वीडियो वायरल