CCL में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश: CBI ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार, कोयला ट्रकों से होती थी अवैध वसूली

0
155
Ad3

Corruption exposed in CCL:

नई दिल्ली,एजेंसियां। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कोयला व्यापारियों से अवैध वसूली के मामले में बड़ा कदम उठाते हुए सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के तीन कर्मचारियों और एक बाहरी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये लोग CCL की अरगड़ा कोलियरी में कोयला ढुलाई के दौरान प्रत्येक ट्रक से ₹1800 की वसूली कर रहे थे।

CBI की जांच में हुआ खुलासा

CBI की जांच में खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी और गिद्दी-A कोलियरी प्रोजेक्ट के मैनेजर अयोध्या करमाली इस अवैध कारोबार से लगभग ₹10 लाख मासिक कमा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में अयोध्या करमाली के अलावा मुकेश कुमार (क्लर्क), प्रकाश महली (CCL कर्मचारी) और विजय कुमार सिंह (कोयला उठाव से जुड़ा बाहरी व्यक्ति) शामिल हैं। वहीं, मोबाइल फॉरेंसिक जांच में यह भी सामने आया कि विजय कुमार सिंह ने मुकेश कुमार के माध्यम से अयोध्या करमाली को ₹2.03 लाख का भुगतान किया था, जबकि प्रकाश महली के खाते में अन्य कोल लिफ्टरों से ₹4.98 लाख ट्रांसफर किए गए थे।

आरोपियों ने जांच में सहयोग नहीं किया

CBI ने 6 मार्च 2025 को विजिलेंस टीम के साथ गिद्दी कोलियरी में छापेमारी की थी, जिसमें अवैध वसूली के ठोस सबूत मिले। इसके बाद 5 जून 2025 को FIR दर्ज की गई। आरोपियों ने जांच में सहयोग नहीं किया, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई कोयला खनन क्षेत्र में भ्रष्टाचार और अवैध वसूली पर कड़ी चोट मानी जा रही है। CBI इस मामले की गहनता से जांच जारी रखे हुए है।

इसे भी पढ़ें

CCL पीएफ घोटालाः 44 फर्जी खाते से करोड़ों का घपला, अब CBI करेगी जांच