NCP Yuva Morcha protested: दलमा मंदिर में शुल्क वसूली पर एनसीपी युवा मोर्चा ने किया विरोध-प्रदर्शन, CM को लिखा पत्र

0
15

NCP Yuva Morcha protested:

जमशेदपुर। जमशेदपुर में दलमा के प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं से शुल्क वसूली के फैसले का एनसीपी युवा मोर्चा ने कड़ा विरोध किया है। मंगलवार को एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय ने इस संबंध में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा और इस फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग की।

हजारो शिवभक्त पहुंचते हैं मंदिरः

डॉ. पांडेय ने कहा कि सावन माह में झारखंड, बंगाल, ओडिशा सहित कई राज्यों से हजारों शिवभक्त दलमा मंदिर पहुंचते हैं। यह मंदिर हिंदू आस्था का प्रमुख केंद्र है। उन्होंने आरोप लगाया कि वन विभाग द्वारा पैदल आने वालों से ₹5, दोपहिया से ₹50 और चारपहिया वाहनों से ₹150 शुल्क लेने का फैसला किया गया है, जो कि हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने वाला कदम है।

भेदभाव का लगाया आरोपः

डॉ. पांडेय ने कहा कि यह भेदभावपूर्ण रवैया है क्योंकि अन्य धर्मों के आयोजनों में ऐसा नहीं होता। उन्होंने सरकार से सर्वधर्म समभाव की भावना बनाए रखने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि एक ओर राज्य सरकार देवघर में शिवभक्तों के लिए विशेष सुविधाएं दे रही है, वहीं दूसरी ओर दलमा जैसे धार्मिक स्थल पर शुल्क लगाना सरकार की छवि को नुकसान पहुंचा सकता है।

अविलंब फैसला वापस लेने की मांगः

डॉ. पांडेय ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस अविवेकपूर्ण निर्णय को अविलंब वापस लिया जाए, ताकि समाज में आपसी सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो हिंदू समाज में रोष और असंतोष और बढ़ सकता है।

इसे भी पढ़ें

महाशिवरात्रिः बैद्यनाथ धाम मंदिर में पंचशूल स्थापित, 22 मंदिरों के शिखर पर विधि-विधान से लगाए गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here