
Rishabh Pant:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की उंगली की स्कैन रिपोर्ट में कोई गंभीर चोट नहीं पाई गई है और उम्मीद है कि वह चौथे टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे।
क्या है मामला ?
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पंत को बाईं तर्जनी उंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। इसके बाद विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल ने निभाई। हालांकि पंत दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन वह पूरी तरह सहज नहीं दिखे और सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए।
शुभमन गिल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “पंत स्कैन के लिए गए थे। कोई बड़ी चोट नहीं है इसलिए वह मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के लिए ठीक हो सकते हैं।”हालांकि गिल ने जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। पंत को चोट इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 34वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर डाइव लगाते समय लगी थी।
भारत और इंग्लैंड
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट 22 रनों से जीतकर 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम 170 रनों पर सिमट गई।चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा और अब भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा होगा। ऋषभ पंत की वापसी टीम इंडिया के लिए एक राहतभरी खबर हो सकती है।
इसे भी पढ़ें
Shubman Gill: शुभमन गिल होंगे भारत के नए ODI कप्तान? रोहित शर्मा की जगह मिलने वाला है बड़ा मौका