Railway Recruitment 2025-26:
नई दिल्ली, एजेंसियां। रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका आया है क्योंकि अगले दो वर्षों में रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्तियां करेगा। 2025 और 2026 में लगभग 50-50 हजार उम्मीदवारों को रेलवे में नौकरी मिलेगी। रेल मंत्रालय ने इस योजना की पुष्टि की है और बताया कि भर्ती प्रक्रिया तेजी से चल रही है। नवंबर 2024 से अब तक 7 अलग-अलग भर्ती अधिसूचनाओं के तहत 55,197 रिक्तियों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें करीब 1.86 करोड़ उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया।
2024 में कुल 1,08,324 पदों की घोषणा की गई थी
2024 में कुल 1,08,324 पदों की घोषणा की गई थी, जिनमें से आधे पद 2025-26 और बाकी 2026-27 में भरे जाएंगे। इस योजना के तहत 12 अधिसूचनाएं पहले ही जारी हो चुकी हैं और आगे भी जारी रहेंगी। इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में ही 9000 से अधिक उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं, जिससे रेलवे अपने रिक्त पदों को भरने की दिशा में काम कर रहा है।
रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षाएं
रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षाएं देश की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक हैं, जिनमें लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं। इस वजह से भर्ती प्रक्रिया में सटीक योजना, गहन समन्वय और पारदर्शिता बेहद जरूरी होती है। मंत्रालय यह सुनिश्चित करता है कि हर कदम पर भर्ती प्रक्रिया कुशल और पारदर्शी हो। यह अवसर रेलवे में नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी राहत और मौका लेकर आया है।
इसे भी पढ़ें