Shubhnshu Shukla: शुभांशु शुक्ला की घर वापसी! आज ISS से अनडॉक, कल कैलिफोर्निया में लैंडिंग

0
14

Shubhnshu Shukla:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष से सुरक्षित धरती पर लौटने की ओर अग्रसर हैं। वह Axiom-4 मिशन के तहत तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ 26 जून को नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से रवाना हुए थे। इस मिशन के तहत करीब 20 दिनों तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर रहने के बाद अब उनकी वापसी की तैयारी पूरी हो चुकी है।14 जुलाई शाम 4:45 बजे (भारतीय समयानुसार) उनका ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ISS से अनडॉक हो चुका है। इस अनडॉकिंग की मंजूरी नासा और स्पेसX के मिशन कंट्रोल ने दे दी थी। अब से करीब 22.5 घंटे बाद यानी 15 जुलाई को दोपहर 3 बजे, उनका स्पेसक्राफ्ट कैलिफोर्निया के समुद्र में लैंड करेगा।

शुभांशु की वापसी के बाद

शुभांशु शुक्ला के साथ इस मिशन में अमेरिका की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री पेगी व्हिटसन, पोलैंड के सावोस्ज उजनान्स्की, और हंगरी के तिबोर कपू भी शामिल रहे। इस मिशन में इन चारों ने पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए करीब 60 लाख मील की दूरी तय की और कई वैज्ञानिक प्रयोग भी किए। वापसी के दौरान उनका स्पेसक्राफ्ट 263 किलोग्राम अंतरिक्ष कचरा भी लेकर आ रहा है, जिसमें नासा का हार्डवेयर शामिल है। शुभांशु की वापसी के बाद उन्हें 7 दिन के रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा ताकि वे पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण स्थिति में फिर से सहज हो सकें।

उनकी वापसी को लेकर पूरे देश के साथ-साथ उनका परिवार भी उत्साहित है। उनके माता-पिता, शंभू दयाल शुक्ला और आशा शुक्ला, बेटे की सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष से वतन वापसी की ओर शुभांशु शुक्ला, 15 जुलाई को उतरेंगे महासागर में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here