Metro in Jharkhand:
रांची। झारखंड में जल्द ही मेट्रो रेल की सुविधा मिल सकती है। झारखंड सरकार ने रांची, धनबाद और जमशेदपुर में मेट्रो रेल परियोजना लागू करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है। यह प्रस्ताव भारत सरकार के शहरी विकास और आवास मंत्रालय को भेजा गया है।
क्या है इस प्रस्ताव में खास?
सरकार ने प्रस्ताव में इन तीनों शहरों में मेट्रो परियोजना लागू करने उसकी फिजिबिलिटी स्टडी (सक्षम्यता जांच) कराने और एलाइनमेंट सर्वे कराने की बात कही है।
जल्द मंजूरी देने की मांगः
इसके साथ ही केंद्र से जल्द मंजूरी की मांग की गई है, ताकि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जा सके।
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में उठी थी मेट्रो की मांगः
10 जुलाई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से रांची में मेट्रो शुरू करने की मांग की थी। इसके अगले ही दिन यानी 11 जुलाई को नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने केंद्र को प्रस्ताव भेज दिया।
क्यों जरूरी है मेट्रो?
प्रस्ताव में बताया गया है कि
रांची, धनबाद और जमशेदपुर जैसे शहरों में तेजी से ट्रैफिक दबाव बढ़ रहा है।
शहरीकरण और वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
जाम और प्रदूषण की समस्याएं आम हो चुकी हैं। ऐसे में मेट्रो रेल एक आधुनिक, पर्यावरण-अनुकूल और तेज यातायात विकल्प हो सकता है, जो शहरों में ट्रैफिक को कम करने में मदद करेगा।
अब आगे क्या?
अब केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद इस पर विस्तृत रिपोर्ट बनाई जाएगी और फिर काम शुरू हो सकेगा। अगर सब कुछ योजना के अनुसार चलता है, तो झारखंड के ये तीन बड़े शहर जल्द ही मेट्रो की सुविधाओं से जुड़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें